Thursday, June 16, 2016

इस संसार में

इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति
"बुद्धि "
सबसे अच्छा हथियार
"धेर्य"
सबसे अच्छी सुरक्षा
"विश्वास"
सबसे बढ़िया दवा
"हँसी"
और आश्चर्य की बात कि  "ये सब निशुल्क हैं   


जीवन मंत्र
१) धीरे बोलिये     शांति मिलेगी
२) अहम छोडिये   बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए    मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए   ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए     शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए    देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए    सुख मिलेगा.         "इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें और इतना बडा मन रखिए कि जब आप खडे हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके"


No comments:

Post a Comment